ghaziabad news मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने शुक्रवार को नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के साथ जिले के कौशांबी ईडीएम मॉल के पास स्थाई रैन बसेरे समेत अन्य आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि जिले के जितने भी आश्रय स्थल है। सभी आश्रय स्थलों में नियमित फॉगिंग करवाते रहे। ताकि आश्रय स्थल में निवास करने वाले किसी प्रकार की बीमारी का शिकार न हो। नगर आयुक्त ने आश्रय स्थलों के साथ-साथ अलाव की व्यवस्था के बारे में भी मंडलायुक्त को अवगत कराया। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार मुख्य अभियंता निर्माण एन के चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, प्रभारी नजारत डॉ अनुज मौजूद रहे।