Telugu actor Allu Arjun arrested: बड़े पर्दे पर भले ही पुष्पा 2 धमाल मचा रही है लेकिन फ़िल्म जान डालने वाले तेलुगू अभिनेता अल्लू अर्जुन को आज यानी शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई उनकी फिल्म पुष्पा 2 द राइज (Film Pushpa 2 The Rise) के प्रीमियर के दौरान एक महिला की मौत के मामले में की गई। अब थाने में उनसे पूछताछ की जाएगी। टीवी पर दिखाए गए दृश्यों में अभिनेता को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस वाहन में ले जाते हुए दिखाया गया। पिछले हफ्ते फिल्म के प्रीमियर के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी और एक लड़का घायल हो गया था।
जानकारी के मुताबिक, चिक्कड़पल्ली पुलिस अल्लू अर्जुन को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लेकर पहुंची है। मामला 4 दिसंबर को हैदराबाद के एक थिएटर में उनकी फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ से जुड़ा है। भगदड़ में 39 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने संध्या थिएटर प्रबंधन, अभिनेता और उनकी सुरक्षा टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया था। तब अफसरों ने कहा था कि पुलिस को पहले से कोई सूचना नहीं थी कि फिल्म की टीम प्रीमियर के लिए आएगी।