सड़कों पर अवैध पार्किंग को लेकर सीईओ सख्त, वर्क सर्किलों से 10 दिनों में मांगी रिपोर्ट

Noida Authority Traffic Cell : नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ लोकेश एम ने ट्रैफिक सेल और जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह, ओएसडी महेंद्र प्रसाद, महाप्रबंधक एसपी सिंह, ट्रैफिक सेल के वरीष्ठ प्रबंधक विश्वास कुमार त्यागी, जन स्वास्थ्य प्रथम के परियोजना अभियंता गौरव बंसल, जन स्वास्थ्य दो के परियोजना अभियंता आरके शर्मा मौजूद रहे।

कहां कहां किया दौरा
इस दौरान उन्होंने सेक्टर 62, 63 और एनएच-9 में अलग अलग स्थान पर पहुँच कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सबसे अहम बात ये रही उन्होंने सभी वर्क सर्किलों को निर्देश दिए हैं कि सड़कों पर हो रही अवैध पार्किंग का सर्वे कर 10 दिनों के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं सेक्टर 62 में एनएच-9 के साथ साथ ग्रीन बेल्ट में हो रहे अतिक्रमण और झुग्गी झोपड़ी को तुरंत हटाया और यहाँ सही तरीके से साफ सफाई की जाए। सेक्टर 57-58 चौराहों पर वॉल्टर फाउंटेन खराब है उसे तुरंत दुरुस्त किया जाए। जहाँ जहाँ जेब्रा क्रॉसिंग है उसे तत्काल पेंट कराया जाए। इसके अलावा सेक्टर 57 और 22 के चौराहे पर कर्व स्टोन गिरे हुए पाए गए। जिनकी तत्काल मरम्मत के लिए उन्होंने निर्देश दिए। सेक्टर 62 खोड़ा के आसपास गंदगी मिली। उन्होंने यहां सफाई करने के भी निर्देश दिए।

 

यह भी पढ़े : सप्लीमेंट लेने वालो के लिए खतरनाक खबरः पुलिस ने किया चौकने वाला खुलासा

यहां से शेयर करें