सोशल फाउंडेशन का बनो आत्मनिर्भर अभियान की दिशा में अहम कदम

संस्था के पदाधिकारियों ने महिलाओं को वितरि किए प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र और सिलाई किट
ghaziabad news   सोशल फाउंडेशन (एनजीओ) की ओर से ग्रामीण क्षेत्र की युवतियों, महिलाओं को सशक्त और उद्यमी (युवतियों, महिलाओं को सहायता प्रदान करने तथा उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़) बनाने के लिए ‘बनो आत्मनिर्भर’ अभियान के तहत 30 दिवसीय कौशल विकास (सिलाई, ब्यूटी पार्लर) प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।
मोदीनगर तहसील क्षेत्र के दौसा बंजारपुर गांव के मिनी सचिवालय भवन में करीब 50 युवतियों और महिलाओं को संस्था के पदाधिकारियों और अतिथियों ने प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र और सिलाई किट, ब्यूटी पार्लर से संबंधित सामान वितरित किया गया। इसके साथ ही प्रशिक्षण के दौरान युवतियों, महिलाओं द्वारा बनाए गये वस्त्रों की बिक्री के लिए प्रदर्शनी भी लगाई।

ghaziabad news

सोशल फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने बताया कि हमारी संस्था नारी शक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है ताकि उनका हुनर सामने लाया जा सके और वो आर्थिक रूप से मजबूत होकर आत्मनिर्भर बन सके।
उन्होंने बताया कि सोशल फाउंडेशन का 30 दिवसीय ये प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के समाज कार्य परास्नातक के द्वितीय वर्ष के छात्र धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में किया गया।
वूमेन टेलर सोनी की रही मुख्य भूमिका
प्रोजेक्ट के संयोजक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि बनो आत्मनिर्भर अभियान के तहत 30 दिवसीय निशुल्क सिलाई, ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम सोशल फाउंडेशन के महासचिव और प्रोजेक्ट के पर्यवेक्षक नवीन कुमार के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में दौसा बंजारपुर गांव निवासी वूमेन टेलर सोनी और ब्यूटी विशेषज्ञों के द्वारा गांव की करीब 50 युवतियों और महिलाओं को सिलाई, ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया गया।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें