बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर उमड़ा जनसैलाब
noida news बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार बढ़ रहे अत्याचारों और संत चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ़्तारी के विरोध में रविवार को नोएडा सेक्टर-33ए के पार्क में एक विशाल आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। इस सभा का नेतृत्व श्री सनातन धर्म रक्षा समिति ने किया, जिसमें जिले भर से हजारों सनातन हिंदू समाज के लोग शामिल हुए।
सभा में विभिन्न वक्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं के धार्मिक प्रतीकों को नष्ट किए जाने और सुनियोजित इस्लामीकरण के प्रयासों पर गंभीर चिंता व्यक्त की। ब्रिगेडियर संजय अग्रवाल ने कहा, हमारे शास्त्र बताते हैं कि धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र उठाना उचित और धर्म संगत है। यदि हमारा धर्म सुरक्षित है, तो हम भी सुरक्षित हैं। उन्होंने समाज में जागरूकता और धर्म के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया। नोएडा इस्कॉन मंदिर के प्रवक्ता बुद्धिमत्ता दास ने कहा, यह आंदोलन केवल इस्कॉन संस्था के लिए नहीं, बल्कि पूरे मानवता की सुरक्षा के लिए है। भारत चाहे तो बांग्लादेश हिंदुओं पर अत्याचार करने की हिम्मत नहीं कर सकता।
ब्रह्मकुमारी की बहन संध्या ने आध्यात्मिक जागरूकता को विश्व शांति की कुंजी बताया, जबकि आरएसएस के कृपाशंकर ने कहा, आज भारत की नारी मां सरस्वती, लक्ष्मी और दुर्गा के रूप में जाग चुकी है। यह जनआक्रोश व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को उठाने की अपील की।
noida news
अंतरराष्ट्रीय मंच पर आवाज उठाने का संकल्प
धीरज राणा बाबा बालक नाथ शक्ति पीठ ने कहा कि बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ सभी हिंदू संगठनों को एकजुट होना होगा। श्री सनातन धर्म रक्षा समिति के अध्यक्ष आदित्यकृष्ण गिरी ने कहा, बांग्लादेश की स्वतंत्रता भारत के सहयोग से संभव हुई थी, लेकिन आज वहां हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ जो हो रहा है, वह निंदनीय है। उन्होंने विश्व के मानवाधिकार संगठनों की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए, इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने की मांग की।
श्री सनातन धर्म रक्षा समिति ने सौंपा ज्ञापन
सभा के अंत में श्री सनातन धर्म रक्षा समिति ने भारत सरकार को ज्ञापन सौंपते हुए आग्रह किया कि बांग्लादेशी हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। सभा में फलाहारी बाबा अजय वीर, योगी धनंजय, आचार्य प्रेमानंद ब्रह्मचारी, बालाजी धाम पीठेश्वर मुकेशनंद महाराज, बाबा शीतल गिरी और कई अन्य संत-महात्मा तथा हिंदू संगठनों के प्रमुख उपस्थित रहे।
noida news