ghaziabad news कवि नगर बी ब्लॉक रेजिडेंट्स एसोसिएशन के संरक्षक सरदार मनजीत सिंह ने बताया सभी अति वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक है। ऐसे बुजुर्गों के लिए रविवार को विशेष कैंप लगाकर नि:शुल्क प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्उ बनाएं गए।
कवि नगर बी ब्लॉक रेजिडेंशियल एसोसिएशन के संरक्षक मनजीत सिंह ने कहा कि समाज हित में इस तरह के कार्य हमारी संस्था पूर्व में भी करती रही है और आगे भी करती रहेगी ।
इस मौके पर
कवि नगर बी ब्लॉक रेजिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय गुप्ता, महासचिव अमित गुप्ता, आलोक सिंगल, एन एन राय आमोद कलर, गुलशन बजाज, मुकेश गुप्ता, सचिन जैन, जगमीत सिंह का विशेष सहयोग रहा।