ghaziabad news सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर रविवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस धूमधाम से मनाया गया। जनपद-गाजियाबाद के भूतपूर्व सैनिकों एवं अनेक परिवारों तथा सेवारत सैनिकों के कल्याण के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (आई०एन) राम प्रवेश सिंह, (अ०पा०) ने जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह को प्रतीक झण्डा लगाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डीएम ने निदेशालय सैनिक कल्याण लखनऊ की प्रकाशित “स्मारक प्रत्रिका वर्ष 2024” का विमोचन किया गया ।
जिलाधिकारी एवं जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में समस्त अधिकारी एवं स्टाफ ने धन संग्रह अभियान में आर्थिक रूप से भी सहयोग किया।
इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के जगदीश प्रसाद पायला, विनोद भाटी, कविता देवी, कनिष्ठ सहायक राकेश, रवि कुमार, जिला सैनिक बन्धु बैठक के सदस्य अन्जू रानी, पूर्व हवलदार विरेन्द्र कुमार, बृजभषण अग्रवाल मौजूद रहे।