नगर निगम की अतिक्रमण पर कार्रवाई तेज

अतिक्रमण के खिलाफ विजयनगर, कवि नगर, वसुंधरा सिटी तथा मोहन नगर में कराया अनाउंसमेंट
ghaziabad news   नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने शनिवार को नगर निगम सीमा के मार्गों से अतिक्रमण हटाने के लिए जोनल प्रभारियों को विशेष दिए। साथ ही पटरी व्यापारियों से मार्गो को बाधित नहीं करने की अपील भी की है।
विजयनगर जोन के भागीरथी चौक से लीलावती चौक तक अतिक्रमण हटाते हुए निगम की टीम ने शनिवार को 17000 हजार का जुमाना वसूला गया, कवि नगर जोन के शास्त्री नगर मार्केट एरिया में 45000 जुर्माना वसूल करते हुए पॉलिथीन मुक्त अभियान तथा अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया, सिटी जोन में 9 दिसंबर को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी, मोहन नगर जोन में मंगलवार 10 दिसंबर, वसुंधरा जोन में 11 दिसंबर को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
प्रवर्तन दल का सहयोग लेते हुए नियम ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

यहां से शेयर करें