नगर आयुक्त ने ग्रीन म्युनिसिपल बॉण्ड प्रोजेक्ट का कार्य को लेकर की समीक्षा बैठक, बोले
ghaziabad news नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड प्रोजेक्ट की प्रगति को लेकर शनिवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। ग्रीन म्युनिसिपल बॉण्ड के तहत वाबेग के प्रोजेक्ट मैनेजर अग्नि मोहंती ने 40 एमएलडी के टीएसटीपी प्रोजेक्ट की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की, प्रोजेक्ट का कार्य अंतिम चरण में है।
नगर आयुक्त ने बताया कि ट्रायल के रूप में साहिबाबाद औद्योगिक इकाइयों को सीमित जलापूर्ति का कार्य अधिकारी शुरू करें।
आने आने वाले समय में समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए औद्योगिक इकाइयों को जलापूर्ति की सुविधा मिलेगी, टीएसटीपी की तकनीकी प्रगति को देखने के लिए ग्रीन म्युनिसिपल बॉण्ड के समस्त कमेटी के सदस्य स्थलीय निरीक्षण कर रिव्यू करेंगे, जनहित में ग्रीन म्युनिसिपल बॉण्ड पोषित प्रोजेक्ट लाभदायक सिद्ध होगा गाजियाबाद नगर निगम निरंतर कार्रवाई कर रहा है।
नगर आयुक्त ने प्रोजेक्ट के कार्यों की रिपोर्ट शासन को भेजने के लिए अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार को निर्देश दिए।
इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण एन के चौधरी, बौंड सलाहकार अनुराग, कामाख्या प्रसाद आनंद जलकल विभाग व जेपी सिंह मौजूद रहे।