Greater Noida:समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ग्रेटर नोएडा पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि अतुल प्रधान शनिवार को ग्रेटर नोएडा में स्थित लुक्सर जेल जाएंगे। वहां पर जेल में बंद 130 किसानों से मुलाकात करेंगे। हालांकि वे किसानों के बीच पहुंच चुके है।
पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट
समाजवादी पार्टी के नेता अतुल प्रधान के ग्रेटर नोएडा पहुंचते ही जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट हो गई हालांकि पुलिस उनको तापमान रोकना चाहती थी लेकिन वे नहीं रुके और सिरसा गोलचक्कर पर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की खबर लिखे जाने तक अतुल प्रधान को पुलिस समझाने में जुटी हुई थी ताकि वो किसानों के बीच ना जा पाए।
सपा पूरी तरह करेगी समर्थन
सपा नेता नवीन भाटी का कहना है कि समाजवादी पार्टी पूरे तरीके से इस किसान आंदोलन का समर्थन करती है। समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता किसानों के साथ खड़ा है। शांतिपूर्ण तरीके से किसान आंदोलन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनको गिरफ्तार का जेल भेज दिया। यह सीधे तौर पर किसानों के अधिकार का हनन है, जिसको समाजवादी पार्टी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी।