Noida Road Accident: नोएडा थाना फेज-1 क्षेत्र के अर्तगत नोएडा एक्सप्रेसवे से महमाया फ्लाइओवर की तरफ जाने वाले रोड़ पर एक तेज रफ्तार स्कार्पियो कार डिवाइडर से टकराई फिर नाले में गिर गई। हादसे में समय कार में एक युवती सहित तीन लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, कार को क्रेन के जरिए नाले से बाहर निकाला गया है। हादसे के वक्त करीब आधे घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा है। बताया जा रहा है कि चालक को नींद आने से यह हादसा हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा एक्सप्रेसवे से महमाया फ्लाइओवर की तरफ जाने वाली सड़क पर शनिवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। बताया जाता है कि स्कॉर्पियो की गति काफी तेज थी, जो अचानक डिवाइडर से टकराकर उछली और पास ही नाले में जा गिरी। सब कुछ पलक झपकते ही हो गया। अचानक इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और ट्रैफिक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जैसे-तैसे उन्हें बाहर निकाला गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से नाले के अंदर से कार को लिफ्ट करके बाहर निकाला।