नींव द स्कूल का मंनोरंजन टूर

modinagar news नींव द स्कूल ने शुक्रवार को मंनोरंजन टूर का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं में इस टूर को लेकर एक अद्भुत उत्साह देखने को मिला। टूर के लिए छात्र-छात्राओं को हवा हवाई रेस्टोरेंट ले जाया गया । रेस्टोरेंट में छात्र-छात्राओं ने हवाई जहाज के आकार के रेस्टोरेंट में घूम कर अन्य खेल सुविधाओं का भरपूर आनंद लिया। इस टूर पर प्रथम व द्वितीय कक्षा के अध्यापक व अध्यापिका एवं वाइस प्रिंसिपल रोमी शर्मा भी बच्चों के साथ उपस्थित रहे।
टूर में बिताए सभी पल छात्र-छात्राओं के लिए यादगार बन गए। छात्र-छात्राओं ने अपने अध्यापक व अध्यापिकाओं के साथ बहुत सारी फोटो भी खिंचवाई एवं भरपूर मनोरंजन किया।

 

यहां से शेयर करें