डीएम ने बैठक में बैंक प्रतिनिधियों के अनुपस्थित रहने पर की जताई नाराजगी, मांगा स्पष्टीकरण
ghaziabad news जिलाधिकारी गाजियाबाद इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में सरकारी योजनाओं की प्रगति को लेक बैंकर्स के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने बैंकवार समीक्षा करते हुए बैंकों को तिथि निर्धारित कर प्रकरणों का निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में अनुपस्थित जिला समन्वयकों जैसे कोटेक महेंद्रा बैंक लिमिटेड, सर्व यूपी ग्रामीण बैंक लिमिटेड, आईसीआईसी, एएआई बैंक लिमिटेड, लक्ष्मी विलास बैंक लिमिटेड, रत्नाकर बैंक लिमिटेड, फेडरल बैंक लिमिटेड, नैनीताल बैंक लिमिटेड, आईडीबीआई बैंक लिमिटेड, पंजाब एंड सिंध बैंक लिमिटेड खिलाफ नाराजगी प्रकट करते हुए बैंक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
डीएम ने बैंकर्स को निर्देशित किया कि शासन से निर्धारित लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति के लिए आवेदनों का पूर्ण एवं शीघ्र निस्तारण करें।
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने उपायुक्त उद्योग एवं अग्रणी जिला प्रबंधक, गाजियाबाद को बैंकों से अनुश्रवण कर प्रकरणों का निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
इस मौके पर मुख्य कोषाधिकारी पुष्पांजली, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र श्रीनाथ पासवान, एलडीएम बुधराम, एआरओ आपूर्ति विभाग विशाल यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) / जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिग्विजय सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी वेद प्रकाश मिश्र सहित बड़ी संख्या में बैंकर्स और अन्य गणमान्य अधिकारी मौजूद रहे।
ghaziabad news