ghaziabad news फेडरेशन आॅफ राजनगर एक्सटेंशन सोसाइटीज (फ्रेंस) की कार्यकारिणी बैठक में पूर्व में पारित राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र के अभावग्रस्त परिवारों की स्वास्थ्य-सहायता एवं देखभाल के लिए विभिन्न सोसायटियों में कैम्प आयोजन के माध्यम से स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ आशियाना पाम कोर्ट सोसाइटी में प्रथम कैंप के आयोजन से किया गया।
फेडरेशन अध्यक्ष सचिन त्यागी ने बताया कि सोसायटियों के जरूरतमंद परिवारों के स्वास्थ्य लाभ के लिए कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है। वरदान मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के सहयोग से सभी सोसायटियों में कैंप के माध्यम से सोसायटी कर्मचारियों जैसे, गार्ड, माली, घरेलू सहायिकाओं व सफाई कर्मचारियों आदि को स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए जाएंगे व प्राप्त कार्ड धारक व उसके परिवार को अस्पताल की ओर से सस्ता इलाज उपलब्ध कराते हुए, चिकित्सकों ने 12 बार परामर्श नि:शुल्क रहेगा, इसके अतिरिक्त जांच सुविधाओं व दवाइयों पर विशेष छूट का भी प्रावधान रहेगा।
ghaziabad news
फ्रेंस अध्यक्ष सचिन त्यागी ने कहा कि फेडरेशन व वरदान समूह के इस संयुक्त प्रयास को सिद्ध करने के लिए कैंपों का आयोजन विभिन्न सोसायटियों में निरंतर किया जाना है, जिसका उत्तरदायित्व संगठन की महिला प्रकोष्ठ “मातृशक्ति” को दिया गया है।
प्रकोष्ठ प्रमुख शिप्रा त्यागी को आज आशियाना सोसाइटी के सारथी लेडीज क्लब की अन्य महिला सदस्याओं ने इस आयोजन को सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया है, जिन्होंने महिला कर्मचारियों को सैनिटरी पैड भी वितरित किए हैं।
इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. सुबोध गुप्ता, महिला प्रकोष्ठ प्रमुख शिप्रा त्यागी एवं वरदान समूह से विक्रांत सिंह, रचित व सारथी लेडीज क्लब से अन्य सदस्याएं शीला त्यागी, नीमा अग्रवाल, मीनू सिक्का, पूनम गुप्ता, नीलू अग्रवाल एवं प्रतिभा मौजूद रहे।
ghaziabad news