modinagar news मोदीनगर निवाड़ी मार्ग स्थित दिव्य ज्योति ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूूसंस (डीजे डेंटल कॉलेज) के गर्ल्स हॉस्टल मं शनिवार को एमडीएस की छात्रा ने मानसिक तनाव में फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस को छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद मिला है। सुसाइट नोट में छात्रा ने लिखा है कि वह पढ़ाई का बोझ सहन नहीं कर पा रही हूं।
हरियाणा के रेवाड़ी के गांव कौशाली निवासी रामेश्वर यादव सीआरपीएफ में उपनिरीक्षक है और वतँर्तान में वह मध्यप्रदेश में तैनात है। जबकि छात्रा की व मां राजेश कुमारी सरकारी शिक्षिका है। छात्रा रेनूका यादव मोदीनगर निवाड़ी मार्ग स्थित डीजे डेन्टल कॉलेज में एमडीएस प्रथम वर्ष की छात्रा थी। 15 दिन पहले ही छात्रा ने कॉलेज ज्वाइन किया था और वह कॉलेज परिसर के गर्ल्स हॉस्टल में 302 कमरे में रहती थी। बताया जा रहा है कि छात्रा अचानक बीमार हो गई। उसने कॉलेज से दो दिन की छुट्टी ले ली। शनिवार को छात्रा को कॉलेज जाना था,लेकिन वह नहीं गई। दोपहर 12 बजे सहपाठी रेनूका यादव के कमरे में गई और दरवाजा खटखट़ाया। काफी प्रयास के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने कॉलेज प्रशासन को सूचना दी।
वार्डन व अन्य अधिकारी ने कारपेंटर को बुलाकर दरवाजा खुलवाया तो छात्रा का शव कमरे में पंखे से लटक रहा था। छात्रा चुन्नी के सहारे फंदा लगाया था।
एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय व थानाप्रभारी निवाड़ी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
modinagar news