इंडस्ट्रियल एरिया के कूड़े को जल्द से जल्द हटाएं

महापौर सुनीता दयाल ने साऊथ साईट इंडस्ट्रियल एरिया का किया औचक निरीक्षण, बोलीं
ghaziabad news  महापौर सुनीता दयाल ने वार्ड 27,25 साऊथ साईट आॅफ जीटीरोड इंडस्ट्रियल एरिया में और क्रोसिंग में महापौर सुनीता दयाल ने औचक निरीक्षण किया।
महापौर ने पाया कि इंडस्ट्रियल एरिया में नगर निगम का गैराज है। गैराज में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की गाड़ियां खड़ी होती है और 10-11 बजे गाड़ियों को कूड़ा लेने के लिए क्षेत्र में होना चाहिए, जबकि अधिकतम गाड़ियां गैराज में ही मिली। महापौर को गैराज के सुपरवाइजर के विषय मे पता चला कि वह 8 बजे आता है और फिर चला जाता है।
विजय नगर जोन में नगर निगम खुद ही कूड़ा अपनी 150 गाड़ियां से कलेक्ट कर रहा है,
लेकिन लगभग सभी वार्डो में यह शिकायत मिल रही है कि गाड़ी कूड़ा लेने सप्ताह में 1 या 2 दिन या आती ही नहीं है। जिसको लेकर महापौर ने निरीक्षण किया है, सामने आया कि बहुत से टैम्पो की बैट्री चोरी हो गई है और बहुत से टेम्पो खराब हैं। महापौर ने सख्ती दिखाते हुए अधिकारी को लताड़ लगाई। साथ ही इंडस्ट्रियल एरिया के एक प्लॉट में कूड़ा पड़ा था। महापौर ने अधिकारियों को तत्काल कूड़ा हटाने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही डोर- टू -डोर कूड़े की गाड़ियों को नियमित समय तक क्षेत्र में कूड़ा उठाने और घर घर,गली-गली भेजने के भी निर्देश दिए है ।
साथ ही महापौर ने क्रोसिंग स्थित नगर निगम की भूमि भी देखी, जिस पर आस पास के किसान खेती कर रहे हैं। महापौर ने समझाया कि सरकारी भूमि का प्रयोग न करें इससे कभी भी आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है। इस लिए आप स्वम उपरोक्त भूमि पर खेती करना बंद करें।

यहां से शेयर करें