नियम विरूद्ध कार्य करने वालों पर करें कार्रवाई

डीएम इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में नॉर्को-आर्डिनेशन मैकेनिज्म को लेकर समीक्षा की बैठक संपन्न,बोले
ghaziabad news  जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में नॉर्को-आर्डिनेशन मैकेनिज्म (एनसीओआरडी) की बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान क्रमवार सभी विभागों से उनकी प्रगति जानी।
स्वास्थ्य विभाग ने अवगत कराया कि उनकी टीम स्कूलों में जाकर पता लगा रही है कि स्कूल के नजदीक कोई नशीला पदार्थ तो नहीं बेचा जा रहा है। यदि ऐसा पाया जा रहा है तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही टीम को नशा के विरूद्ध उन्हें क्या—क्या कार्य करने चाहिए, उसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

ghaziabad news

शिक्षा विभाग ने जानकारी दी कि स्कूलों में प्रार्थना के दौरान सभी को नशा नहीं करने के लिए शपथ दिलाई जाती है, साथ ही समय—समय पर छात्रों के साथ अभिभावकों को भी नशा के विरूद्ध एवं नशा से होने वाली हानियों एवं परेशानियों के बारे में विस्तार समझाया जाता है।
एडीएम सिटी गम्भीर सिंह ने बताया कि नशा उन्मूलन एवं जनजागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे है। नशा विरोधी जगरूकता अभियान के तहत भी जागरूकता पखवाड़ा मनाते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। स्कूल कॉलेजों में निबंध, वाद-विवाद, भाषण, चित्रकला आदि प्रतियोगिता हो रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि नशा की रोकथाम के लिए जो कार्य किये जा रहे हैं उनमें और अधिक सख्ती अपनाते हुए कार्य किया जाए। अवैध एवं नियमों के विरूद्ध कार्य करने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त एवं दण्डात्मक कार्रवाई करें।
समीक्षा बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर पुलिस विभाग, अर्थ सांख्यिकी विभाग, कृषि विभाग, जीआरपी, परिवहन, वन विभाग, यातायात, आबकारी विभाग, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभाग के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें