Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम आजकल एक्शन लेने से परहेज नही करते। एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही है। काम में लापरवाही बरतने और शिकायत मिलने पर कर्मचारी और अधिकारियों पर कार्रवाई कर रहे है। सीईओ ने विद्युत यांत्रिकी विभाग में एक और जूनियर इंजीनियर (जेई) को काम से हटा दिया। यह कार्रवाई मिली शिकायतों के बाद की गई है। वरिष्ठ अधिकारी ने चेतावनी दी है कि यदि किसी अन्य कर्मचारी की लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि सर्किल 2 और 4 में कार्यरत जेई अजय देशवाल से काम वापस लिया गया है। उन्हें अब सेफ सिटी से संबंधित कामकाज में तैनात किया जाएगा। यह कार्रवाई पिछले दिनों की गई एक अन्य कार्रवाई के बाद आई है, जिसमें दो महीने पहले अजय देशवाल के रिश्तेदार जेई तुषार देशवाल की भी सेवा समाप्त की गई थी। जांच में पाया गया कि फर्जी तरीके से नौकरी लगवाई गई थी।
जांच जारी, अब दूसरों की बारी आने का इंतजार
विद्युत यांत्रिकी विभाग में कुछ अन्य कामकाज की भी जांच चल रही है। सूत्रों के अनुसार, वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप कुमार और प्रबंधक शिव शक्ति जायसवाल को निलंबित करने के लिए शासन को पत्र लिखा जा रहा है। साथ ही, संबंधित कर्मचारियों की संपत्ति की भी जांच की जाएगी। इसमें पिछले दिनों नौकरी से हटाए गए जूनियर इंजीनियर अनेक सिंह का नाम भी शामिल है। आरोप है कि सभी ने मिलीभगत कर करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा किया है।
यह भी पढ़े : देशभर में क्या मस्जिदों को ही बनाया जा रहा निशाना!