Noida Authority: इन गांवों की जमीन अधिगृहण कर बनेगे औद्योगिक सेक्टर, एक्सप्रेस वे पर प्राधिकरण का ये है पूरा प्लान

Noida Authority: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर प्राधिकरण की और से औद्योगिक सेक्टर विकसित करने की प्लानिंग चल रही है। 6 नए औद्योगिक सेक्टर बनाए जाएंगे। जो शहर को औद्योगिक के साथ साथ कामर्शियल गतिविधियों का बड़ा केंद्र बनाने की दिशा में अहम कदम होगा। अफसरों ने बताया कि सबसे बड़ा सेक्टर-165 होगा, जिसके लिए मोहियापुर, गुलावली, दोस्तपुर मंगरौली और नलगढ़ा गांवों की जमीन को अधिग्रहित किया जा रहा है।

भूमि खरीद की दर 5,300 रुपए प्रति वर्ग मीटर तय
प्राधिकरण के अफसरो ने बताया कि गुलावली गांव की लगभग 90 फीसदी भूमि का अधिग्रहण हो चुका है। जबकि बाकी भूखंडों पर अतिक्रमण है या वहां लोग रह रहे हैं। मोहियापुर और दोस्तपुर मंगरौली में कुछ भूमि पहले ही प्राधिकरण के पास है। जबकि नलगढ़ा में अधिग्रहण की प्रक्रिया अभी शुरू होनी बाकी है। वर्तमान में भूमि खरीद की दर 5,300 रुपए प्रति वर्ग मीटर तय की गई है।
सेक्टर-165 के साथ साथ 161 से 166 तक कुल छह नए सेक्टर औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किए जाएंगे। नोएडा प्राधिकरण ने इन औद्योगिक सेक्टरों के विकास का निर्णय चार साल पहले लिया था। इस परियोजना के लिए कुल 540 एकड़ भूमि की आवश्यकता है।

धार्मिक स्थलों को मिलेगी जमीन
अफसरों के मुताबिक सेक्टर-162, सेक्टर-164 और सेक्टर-165 मुख्य रूप से औद्योगिक इकाइयों को आवंटित किए जाएंगे। सेक्टर-161 को संस्थागत उद्देश्य के लिए नामित किया गया है। सेक्टर-163 और सेक्टर-166 में वाणिज्यिक और आवासीय इकाइयों के लिए मिक्स लैंड उपयोग की योजना है। संस्थागत क्षेत्र में आईटी, सरकारी कार्यालय, अस्पताल, गैस स्टेशन, निजी संस्थान और धार्मिक या आध्यात्मिक केंद्र के लिए भी जमीन दी जाएंगी।

 

यह भी पढ़े : यूपी में बंपर तबादलेः दर्जन भर से अधिक डीएसपी को मिली नई तैनाती

यहां से शेयर करें