वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर अलग अलग स्थानों पर पत्थरबाजी करने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। पत्थरबाजी क्यों हो रही है ये अब तक सामने नहीं आ पाया है, लेकिन दिल्ली से बनारस के बीच चलने वाली वंदेभारत पर अलीगढ़ के पास पत्थर फेंके गए। उसके बाद कई अन्य मामले सामने आए। एक बार फिर से देहरादून से आंनद विहार जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर मोदीनगर की श्रीनगर कॉलोनी के पास बीते दिन यानी बुधवार को पत्थर फेंके गए। पत्थरबाजी के कारण ट्रेन के दो कोच के शीशे टूट गए। पत्थरबाजी से यात्रियों में हड़कंप मच गया। किसी यात्री ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर घटना की जानकारी दी। आरपीएफ ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है।
मोदीनगर की श्रीनगर कॉलोनी के पास हुई पत्थरबाजी
दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देहरादून से आंनद विहार जा रही थी। ट्रेन बुधवार सुबह करीब 11 बजे मोदीनगर की श्रीनगर कॉलोनी के सामने से गुजर रही थी, तभी ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई। आरपीएफ मोदीनगर के चैकी प्रभारी रामसुंदर ने बताया कि पत्थरबाजी के कारण ट्रेन के कोच सी-4 और ई-1 के शीशे टूट गए। ट्रेन में सवार आरपीएफ एस्कॉर्ट ने मामले की जानकारी रेलवे कंट्रोल रूम को दी। इसके अलावा एक यात्री ने भी घटना को पोस्ट किया। घटना की जानकारी लगते ही रेलवे पुलिस बल और खुफिया विभाग की टीम ने श्रीनगर कॉलोनी, हनुमानपुरी व विजयनगर सहित कई कॉलोनियों में संदिग्धों से पूछताछ की व सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। इससे पहले भी वंदे भारत पर पत्थर फेंके गए है। जिसमें कई शीशे टूटे और कई यात्री बाल बाल बचे।
यह भी पढ़े : Greater Noida में सनसनीखेज वारदात: चलती बस में युवक के सिर में गोली मारी