1 min read
छह दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम का शुभारंभ
modinagar news एसआरएम आईएसटी, दिल्ली – एनसीआर परिसर के इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग (ईईई) ने इलेक्ट्रिक वाहन भारतीय परिदृश्य में भविष्य की स्थिरता के लिए एक उभरती हुई तकनीक पर छह दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम (एफडीपी) का मुख्य अतिथि हियोकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जापान के महाप्रबंधक (आर एंड डी) नत्सुकी मियाशिता ने उद्घाटन किया। अटल एफडीपी के समन्वयक डॉ जितेंद्र कुमार ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और प्रतिभागियों को इस छह दिवसीय अटल एफडीपी के महत्व और उद्देश्य के बारे में जानकारी दी।
डीन प्रो आर पी महापात्रा और डीन आईक्यूएसी डॉ (प्रो.) धौम्य भट्ट ने भी ईवी और इसके भविष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रतिभागियों को संबोधित किया।