Sambhal Violence: सरकारी प्रोपर्टी को नुकसान पहुंचाने वालों को सीएम योगी का संदेश, होगी वसूली और लगेंगे पोस्टर
1 min read

Sambhal Violence: सरकारी प्रोपर्टी को नुकसान पहुंचाने वालों को सीएम योगी का संदेश, होगी वसूली और लगेंगे पोस्टर

Sambhal Violence:  यूपी संभल की जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर हिंसा देखने को मिली और उपद्रवियों ने हिंसा का खूब तांडव मचाया। पुलिस पर पत्थरबाजी करने से लेकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने तक की जुर्रत करने वालों के खिलाफ अब योगी सरकार सख्त हो गई है और यह तय किया गया है कि नुकसान की सारी वसूली पत्थरबाजों से ही की जाएगी। सीएम योगी का का साफ संदेश है कि जिन लोगों ने उपद्रव किया है और सरकार सम्पति को नुकासान पहुचाया है उनसे वसूली की जाएगी।

बता दें कि संभल में हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हुई थी और कई पुलिसवाले समेत आम लोग घायल हुए थे। उपद्रवियों ने गाड़ियों में आग लगाने से लेकर जमकर पत्थरबाजी की थी। एक तरफ जहां अब हालात सामान्य हो रहे हैं तो अब दूसरी ओर योगी प्रशासन पत्थरबाजों और उपद्रवियों की तलाश जारी है।

पब्लिक प्लेस पर लगेंगे उपद्रवियों के पोस्टर
बता दें कि योगी सरकार द्वारा यह तय किया गया है कि पत्थरबाजों और उपद्रवियों के पोस्टर्स सार्वजनिक जगहों पर वॉन्टेड की तरह लगाए जाएंगे। इसके अलावा जो उपद्रवी पकड़ में नहीं आएंगे, उनके ऊपर इनाम घोषित किया जाएगा। यह स्पष्ट संकेत हैं कि संभल हिंसा मामले के आरोपियों को, योगी प्रशासन बिल्कुल भी बख्शने वाला नहीं हैं।

अब क्या है संभल की स्थिति

यूपी सरकार पहले भी उपद्रवियों के खिलाफ दंगे और हिंसा में नुकसान वसूली और पोस्ट का अध्यादेश जारी कर चुकी है। गौरतलब है कि हाल ही में कोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था। इसको लेकर जब सर्वे हुआ तो हिंसा भड़क उठी। इसमें लोगों ने खूब उपद्रव मचाया।

 

यह भी पढ़े : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दूधिए को कुचला, चिटहैरा गांव में मातम

यहां से शेयर करें