1 min read
Uttar Pradesh: सभी आरोपों से बरी, आईपीएस हिमांशु कुमार अब बनेंगे डीआईजी
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश कैडर के 2010 बैच के आईपीएस अफसर हिमांशु कुमार सभी आरोपों से बरी हो चुके हैं। अब वे जल्द ही डीआईजी के पद पर प्रोमोट किए जाएंगे। उनके खिलाफ़ 5 साल पहले गौतमबुद्ध नगर के तत्कालीन एसएसपी वैभव कृष्ण ने ट्रांसफर पोस्टिंग में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। इस मामले में विजिलेंस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसमें बीते वर्ष अप्रैल में हिमांशु कुमार को क्लीन चिट मिल गई। मणीपुर भेजी गई सीबीआइ की विशेष टीम ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। विजिलेंस ने सभी आरोपों का परीक्षण करने के बाद उन्हें बरी कर दिया गया और रिपोर्ट राज्य सरकार को रिपोर्ट भेज दी गई है।