डीएम के आदेशों की परवाह नही, बच्चे मरते है तो मरे मगर खेतान स्कूल नही मानेगा आदेश!
1 min read

डीएम के आदेशों की परवाह नही, बच्चे मरते है तो मरे मगर खेतान स्कूल नही मानेगा आदेश!

Khaitan International School: दिल्ली नोएडा समेत पूरे एनसीआर में प्रदूषण ने लोगों के सांस लेने पर संकट ला दिया है। बच्चे सवस्थ रहें। इसको देखते हुए जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष वर्मा की ओर से बीती रात स्कूल बंद या ऑनलाइन करने के आदेश जारी किए गए। नोएडा के लगभग सभी स्कूल बंद और आफनलाइन क्लासेज हो रही है लेकिन सेक्टर 40 स्थित खेतान इंटरनेशनल स्कूल खुला है। ऐसा लगने लगा है कि खेतान स्कूल प्रबंधन को डीएम के आदेशों की कोई परवाह नहीं है और बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति भी कोई संवेदनशीलता नहीं है। बच्चे मरते हैं तो मरे लेकिन स्कूल खुलना चाहिए। जिस प्रकार से स्कूल आदेश और खतरनाक स्तर के प्रदूषण के बीच स्कूल खुला है उससे ऐसा प्रतीत होता है। इस संबंध में खेतान स्कूल में फ़ोन किया गया मगर वहा से जवाब नही मिला।

डीएम ने जारी किये थे आदेश
बता दें कि एनसीआर में अधिक प्रदूषण के चलते जारी किए गए डीएम के आदेश में प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12वीं तक की सभी कक्षाओं को ऑनलाइन माध्यम से संचालित करने का निर्देश दिया गया। आज ज्यादातर स्कूल आॅनलाइन क्लासेज चला रहे है। कुछ स्कूल बंद भी है। डाक्टरों का कहना है कि वर्तमान में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में होने से छोटे बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर विशेष प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। उनका कहना है कि जब प्रशासन ने स्पष्ट आदेश जारी कर दिए हैं, तो स्कूल प्रबंधन इतनी मनमानी क्यों कर रहा है? क्या फीस वसूलने से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं है?

18 नवंबर से 23 नवंबर तक आफलाइन क्लासेज नही
डीएम के आदेश के तहत जिले के सभी स्कूलों को 18 नवंबर से 23 नवंबर तक फिजिकल कक्षाएं पूरी तरह बंद रखने और केवल ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा देने का निर्देश दिया गया है। यह आदेश पूरे गौतमबुद्ध नगर जिले में लागू होगा, जिसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा भी शामिल हैं। ऐसे में देखना होगा कि टी एम के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाने वाले खेतान इंटरनेशनल स्कूल पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।

 

यह भी पढ़े : School Close: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कल से बंद रहेंगे स्कूल, जानें प्रशासन का आगे का प्लान

यहां से शेयर करें