Delhi News: केएल राहुल पूरी तरह फिट, बीसीसीआई ने दिया बड़ा अपडेट
1 min read

Delhi News: केएल राहुल पूरी तरह फिट, बीसीसीआई ने दिया बड़ा अपडेट

Delhi News: नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने में अब कुछ दिन ही शेष हैं। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में 22 नवंबर से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल की चोट को लेकर अपडेट दिया है।

Delhi News:

बीसीसीआई ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मैच सिमुलेशन के पहले दिन कोहनी में चोट लगने के बाद केएल राहुल ठीक हो गए हैं और खेलने के लिए तैयार हैं। वीडियो में टीम के फिजियोथेरेपिस्ट्स ने भी पुष्टि की कि राहुल मेडिकली पूरी तरह से फिट हैं। वहीं केएल राहुल ने कहा कि मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और पहले टेस्ट मैच के लिए तैयार हूं।

केएल राहुल को पहले टेस्ट में रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट का पहला दावेदार माना जा रहा है, क्योंकि रोहित के पहले टेस्ट के दौरान उपलब्ध रहने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। वह इस टेस्ट के पहले टीम से जुड़ पाएंगे या नहीं यह अभी तक साफ नहीं है। ऐसे में केएल राहुल पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

शुभमन गिल हुए चोटिल

टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं। उनके पहले टेस्ट मैच से बाहर होने की संभावना है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। गिल टीम के सिमुलेशन ट्रेनिंग मैच के दूसरे दिन स्लिप में लो कैच लपकने के दौरान चोटिल हो गए थे। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक गिल की चोट पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नाइजीरिया पहुंचे, राजधानी अबुजा में भव्य स्वागत, सौंपी गई ‘शहर की चाबी’

Delhi News:

यहां से शेयर करें