Pollution: दिल्ली में प्रदूषण पर काबू पाने को सीएम आतिशी ने सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग बदली
Pollution: दिल्ली एनसीआर बढते प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार ने नया तरीका अपनाया है। बढ़ते प्रदूषण के बीच सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग बदल दी गई है। इस समय दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद की हवा काफी ज्यादा जहरीली हो चुकी है। ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में जा चुका है। हाल ही में राजधानी में ग्रैप 3 की तमाम पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। अब उसी कड़ी में ट्रैफिक को कम करने के लिए सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग में बदलाव करने का फैसला हुआ है।
सरकार के आदेश के मुताबिक
दिल्ली की सीएम आतिशी के आदेश के मुताबिक दिल्ली नगर निगम के सभी दफ्तर सुबह साढ़े आठ बजे से पांच बजे तक खुलेंगे। केंद्र सरकार वाले दफ्तर सुबह 9 बजे से साढ़े पांच बजे तक खुलेंगे। इसी तरह दिल्ली सरकार के अंदर आने वाले दफ्तर सुबह 10 बजे से शाम साढ़े छह बजे तक खुलेंगे। अब सरकार को यह फैसला भी इसलिए लेना पड़ा है क्योंकि तमाम पाबंदियों के बाद भी प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो पाया है, इससे उलट हालात विस्फोटक हो चले हैं।जानकरी के लिए बता दें कि राजधानी में अब जो ग्रैप 3 की पाबंदियां लागू की गई हैं, उसके बाद से कई चीजें बदल जाएंगी। असल में नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक धूल पैदा करने वाले कंस्ट्रक्शन या तोड़फोड़ की कार्रवाई पर तो रोक रहेगी लेकिन मेट्रो, रेलवे और हाईवे, रोड और फ्लाईओवर जैसे प्रोजेक्ट लगातार चलते रहेंगे।
इन वाहनों पर लगी रोक
बता दें कि दिल्ली के साथ साथ गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों में बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल से चलने वाले चार पहिया वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा। इसके अलावा बीएस-प्प्प् या उससे नीचे के डीजल से चलने वाले हल्के वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा। एनसीआर के राज्यों से आने वाली अंतरराज्यीय बसें, जो इलेक्ट्रिक वाहन, सीएनजी या बीएस-6 डीजल पर नहीं चलती हैं, उन्हें दिल्ली में नहीं आने दिया जाएगा।
यह भी पढ़े : पुलिस का तुरंत एक्शनः दलित युवक की हत्या करने वालों का एनकाउंटर!