Noida News: सेक्टर-18 बाजार में लगाए जाएंगे 90 हाइड्रोलिक बोलार्ड बैरियर
Noida News: कामर्शियल हब सेक्टर- 18 बाजार का सुंदरीकरण नोएडा प्राधिकरण की ओर से लगातार कराया जा रहा है। इसी के तहत तिकोना पार्क के आसपास 500 मीटर का एरिया भी नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। अब नो व्हीकल जोन में वाहनों का प्रवेश न हो, इसके लिए प्राधिकरण ने 90 हाइड्रोलिक बोलार्ड बैरियर लगाने की योजना तैयार की है। ये बैरियर पूरी तरह से आटोमैटिक सेंसर युक्त होंगे, जिन्हें आपातकालीन स्थिति में जमीन के भीतर किया जा सकेगा। इसका टेंडर जारी कर प्राधिकरण ने केवीएस कंपनी का चयन किया है, जिसने सोमवार को प्राधिकरण कार्यालय पर ओएसडी महेंद्र प्रसाद के समक्ष हाइड्रोलिक बोलार्ड बैरियर का प्रस्तुतीकरण दिया। इसके बाद महेंद्र प्रसाद ने परियोजना को धरातल पर उतारने की सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की। इस दौरान सिविल ‘विभाग के उप महाप्रबंधक विजय कुमार रावल, वर्क सर्किल दो के वरिष्ठ प्रबंधक कपिल देव सिंह उपस्थित रहे। महेंद्र प्रसाद ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां-जहां इसका प्रयोग किया जा रहा है, उसका भौतिक निरीक्षण भी करें।
Noida News:
दोपहिया वाहन भी नहीं कर पाएंगे प्रवेशः कंपनी के प्रतिनिधि पवन कुमार । गुप्ता ने बताया कि हाइड्रोलिक बोलार्ड । की जमीन के ऊपर ऊंचाई 600 । एमएम और नीचे 1200 एमएम की । होगी। दो हाइड्रोलिक पोलार्ड के बीच करीब 400 एमएम की दूरी होगी। इससे नो व्हीकल एरिया में कार ही नहीं, बल्कि दोपहिया वाहन का भी प्रवेश नहीं हो सकेगा। परियोजना पर प्राधिकरण का 1.55 करोड़ रुपये खर्च आएगा। आर्डर के दो माह बाद इन्हें लगाने की प्रक्रिया कंपनी की ओर शुरू की जा सकेगी। काम अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। छह वर्ष से अधिक समय तक होगा संचालित। एक हाइड्रोलिक पोलार्ड की लाइफ एक करोड़ बार (अंदर-बाहर) करने की होगी, जिसे छह वर्ष से अधिक समय तक संचालित किया जा सकता है। कंपनी एक साल तक इसका रखरखाव करेंगी। इसके बाद की प्राधिकरण को एएमसी करानी होगी। कंपनी प्रतिनिधियों ने बताया कि डीआरडीओ समेत देश के तमाम एयरपोर्ट, पांच सितारा होटल में हाइड्रोलिक पोलार्ड को लगाया जा चुका है।
Noida News: