Murder Case: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई पुलिस और यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। जॉइंट टीमों ने फरार शूटर शिव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। आरोपी शिव कुमार यूपी के बहराइच से नेपाल भागने की फिराक में था। इसके लिए वो हत्याकांड को अंजाम देने के बाद मुंबई से पहले पुणे गया। फिर वहां से झांसी होते हुए लखनऊ पहुंचा था। बहराइच में शिव कुमार के चारों मददगार भी पकड़े गए हैं।पुलिस पता लगा रही है कि एक्टर सलमान खान भी क्या इनके टारगेट पर थे। चलिए बताते है पूरा घटनाक्रम
बाबा सिद्दीकी की कब और कैसे हत्या हुई
बता दे कि बाबा सिद्दीकी (66 साल) महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे हैं और उनका फिल्म इंडस्टरीज पर दबदबा था। सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा पूर्व में तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के वक्त सिद्दीकी अपने बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के दफ्तर से बाहर निकल रहे थे. हमलावर मौके से भाग निकले थे। सिद्दीकी को तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. बाबा सिद्दीकी के सीने पर दो गोलियां लगी मिली थीं।
पुलिस अफसरों का कहना है कि हत्याकांड के बाद आरोपी शिव कुमार की भूमिका के बारे में जानकारी मिल गई थी। शिव कुमार मौके से फरार हो गया था, मगर उसके साथी पकड़े गए थे। पुलिस बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने वाले शिव कुमार की पूरी लोकेशन ट्रैकिंग करने में जुटी रही. वो घटना के बाद मुंबई से पुणे और फिर झांसी पहुंचा। उसके बाद लखनऊ आया और अब बहराइच में सुरक्षित ठिकाने में छिपा था. आरोपी शिव कुमार को नेपाल भगाने की पूरी तैयारी कर ली गई थी। लेकिन, समय रहते पुलिस पहुंची और हमलावरों के सारे प्लान पर पानी फेर दिया।
आरोपियों की कहां कहां से हुए गिरफ्तार
बता दें कि लखनऊ में यूपी पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था और एसटीएफ) अमिताभ यश ने बताया कि एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच ने रविवार को शूटर शिव कुमार और उसके चार सहयोगियों को नेपाल बॉर्डर से 150 किमी दूर बहराइच जिले के नानपारा से गिरफ्तार किया है. अमिताभ का कहना था कि चार अन्य आरोपी अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेंद्र प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि चारों ने शिव कुमार को बहराइच में शरण दी और अब नेपाल भगाने में मदद कर रहे थे. पुलिस को इनपुट मिला था कि शिव कुमार, इस वक्त बइराइच के नानापुरा इलाके में हाराबहसरी नहर पुलिया क्षेत्र में मौजूद है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के पीछे कौन कौन
मुंबई पुलिस का दावा है कि साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल कनाडा में रह रहा है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे अनमोल का ही कथित तौर पर हाथ है, लेकिन मकसद स्पष्ट नहीं हो सका है। शूटर शिव कुमार ने अनमोल विश्नोई से बात की थी और बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए 10 लाख रुपए और हर महीने भी पैसे मिलने का वादा किया गया था।
कैसरगंज क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शिव कुमार उर्फ शिवा (20 साल) कुछ साल पहले मजदूरी करने के लिए महाराष्ट्र (पुणे) गया था। इस साल अप्रैल में उसने अपने पड़ोसी धर्मराज कश्यप (19 साल) को भी अपने साथ काम करने के लिए बुला लिया था. शिवा और धर्मराज बहराइच जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र के गंडारा गांव के निवासी हैं। शिवा के पिता बालकृष्ण दिहाड़ी मजदूर के तौर पर राजमिस्त्री का काम करते हैं. मामले में पुलिस ने हमलावर धर्मराज कश्यप और गुरमेल बलजीत सिंह को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था। बाद में पुलिस ने तीसरे आरोपी प्रवीण लोनकर को भी गिरफ्तार कर लिया था। प्रवीण के भाई शुभम लोनकर ने सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
यह भी पढ़े : Important Info: एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर करते वक्त मुस्लिम यात्री ध्यान रखें…