Noida News: शादी के बाद तू तू मैं मैं और तलाक होने की घटनाएं बढ़ती जा रही है। खासतौर से शहरी क्षेत्रों में ऐसे मामले अधिक देखने को मिल रही है। देर शाम सेक्टर 18 में एक रेस्टोरेंट के बाहर बैठ कर तलाक की बात कर रहे पति पत्नी के बीच इतना विवाद बढ़ गया कि पति को गुस्सा आ गया। गुस्सा आने के बाद पति ने किसी नुकीली वस्तु से पत्नी पर हमला बोल दिया। थाना सेक्टर 20 प्रभारी धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि 3 नवंबर की शाम करीब 6 बजे तबस्सुम पुत्री गुलशेर खान ओर उस्मान पुत्र जहांगीर सेक्टर 18 में देवकीनन्दन रेस्टोरेंट के बाहर बैठकर तलाक की बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद इतना बढा कि हाथापाई करने लगे। उस्मान ने तबस्सुम उसके साथ मारपीट की और किसी नुकीली वस्तु से उसपर हमला कर दिया। पुलिस ने उसमान को गिरफ्तार कर लिया है और तबस्सुम का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़े : Bus Accident: अल्मोड़ा में बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरी बस, 22 की मौत