इतिहास में पहली बार दर्ज होगा मामलाः पुलिस वालो का पार्टी में जाने का सॉलिड आइडिया, सुननेगे तो रह जाएंगे हैरान
Meerut: वैसे तो आए दिन पुलिसकर्मियों अलग अलग कारनामे सामने आते रहते हैं, जिसमें ज्यादातर आरोप लेनदेन के लगते हैं। लेकिन ये ऐसा मामला है जिसमें ना तो लेन देन हुआ है और ना ही किसी को प्रताड़ित किया है, बल्कि ऐसा आइडिया दिखाया कि चार पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी पर रहते हुए पार्टी कर ली।
पार्टी में जाने के लिए ऐसा आइडिया
पुलिस वालों ने पार्टी में जाने के लिए ऐसा आइडिया लगाया कि जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। सिपाहियों को पार्टी में जाने की इच्छा थी, लेकिन दिक्कत थी कि ड्यूटी चल रही थी और इस बीच वो पार्टी में नहीं जा सकते थे। तब फिर उन्हें बहेतरीन आइडिया आया। चारों सिपाही पुलिस की गाड़ी बैठे और वहां पहुंचे जहां पार्टी चल रही थी। इसके बाद की घटना र जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। पुलिस वालों ने एक राह चलते आदमी का फोन मांगा, ये कहते हुए कि उनके फोन में नेटवर्क नहीं है. फिर उसी फोन से पुलिस कंट्रोल रूम कॉल करके कहा कि यहां पर बवाल हो गया है, पुलिस भेज दीजिए.कंट्रोल रूम ने देखा कि चारों सिपाही और पुलिस की गाड़ी करीब ही है. तो कंट्रोल रूम ने उन्हें मौके पर पहुंचने के लिए कहा। इस तरह से पुलिस वाले पार्टी में पहुंच गए। पार्टी की और कंट्रोल रूम को बता दिया कि छोटा बवाल था, समझाकर निपटा दिया है।
ऐसे खुली पोल
ब्ता दें कि उस वक्त पोल खुली जब कंट्रोल रूम ने फीडबैक के लिए उस नंबर पर कॉल किया, जिससे शिकायत आई थी। उस आदमी ने बताया कि उसने कोई कॉल नहीं की। रास्ते में कुछ पुलिस वाले मिले, उन्होंने एक कॉल करने के लिए फोन मांगा था। हालांकि मामला सामने आने के बाद से पुलिस वाले सस्पेंड हो गए हैं। उनके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज हुई है।
यह भी पढ़े : Almora Road Accident: यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 15 की मौत, चालक ने की ये गलती