वाहन चालकों की जान बचाने के लिए पुलिस कमिश्नर का फॉर्मूला होगा रामबाण
Noida Traffic Police :सड़कों पर आए दिन दुर्घटनाएँ होती रहती है। इन दुर्घटनाओं में लोगों की जान भी जाती है, लेकिन उसके पीछे देखा जाए तो परिवार के परिवार पर बर्बाद हो जाते है। सड़क दुर्घटना रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ऐसा फॉर्मूला सुझाया है जिससे वाहन चालकों की जान बचाई जा सकती है। ये फॉर्मूला रामबाण साबित होने वाला है।
यातायात माह की शुरुआत
यातायात माह की शुरुआत करते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह कहाँ कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा आदि इलाकों में सर्वे कराया गया है, कि सड़क दुर्घटनाएं क्यों हो रही है और लोगों की जान कैसे जा रही है, उसमें पता चला है कि ज्यादातर सड़क दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार वे लोग हैं जो रॉन्ग साइड चलते हैं। उसके अलावा कहीं से भी अचानक कट ले लेते हैं क्योंकि कई कट ऐसे भी खुले हैं, जहाँ पर दुर्घटना होने की सम्भावनाएं बनी रहती है। उन्होंने कहा कि डीसीपी ट्रैफिक व अन्र्य पुलिसकर्मी सुनिश्चित करें कि वे अपने अपने इलाकों में दुर्घटनाएँ रोककर लोगों की जान बचाएंगे। ऐसा करने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सम्मानित भी किया जाएगा। लोगों में जागरूकता फैलाएं तब भी यदि वे न मानें तो कानून के दायरे में रहते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए। ताकि रेड लाइट देख कर जो लोग ट्रैफिक रूल फॉलो नहीं करते वे नियमों का पालन करने लगे। यदि कोई व्यक्ति रॉन्ग साइड चलता हुआ मिलेगा उस पर तत्काल कार्रवाई होगी। रेडलाइट उल्लघंन करने वालो पर भी भारी जुर्माना लगेगा। इसी तरह से कई अन्य छोटे छोटे कमियां हैं जिनको पूरा करने के बाद दुर्घटनाएं रोकी जा सकती है।
यह भी पढ़े : सिंगापुर-दुबई के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट भरेगी उड़ान