Greater Noida: चोरी का 18 घंटे में खुलासाः पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़े चोर
1 min read

Greater Noida: चोरी का 18 घंटे में खुलासाः पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़े चोर

Greater Noida: पुलिस लगातार अपराधियों पर काबू पाने के लिए काम कर रही है। यही कारण है की महज 18 घंटे में पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए मुठभेड़ के बाद चोरों को गिरफ्तार किया है। थ्मली जानकारी के अनुसार थाना इकोटेक 3 पुलिस द्वारा आगामी त्योहारो के दृष्टिगत सर्राफा बाजार, बैंक एटीएम व अन्य आर्थिक प्रतिष्ठानो की चैकिंग के दौरान गस्त करते हुए सीआईएसएफ कैम्प वाले रोड पर ग्राम सुत्याना की तरफ से साईकिल पर सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया।

पुलिस ने ऐसे की जवाबी कार्रवाई

इस व्यक्ति को पुलिस नेे अचानक अपनी ओर आता देखकर साईकिल को पीछे मोडकर तेजी से भागने लगा। पुलिस बल को उस पर शक हुआ और उसे रूकने के लिये आवाज दी तो वह साईकिल को और तेजी से भगाने लगा। पुलिस बल द्वारा उसे रूकने के लिये पुनः जोर से आवाज दी गयी तो खुद को घिरता हुआ देखकर उस व्यक्ति ने अपनी कमर पर टंगे बैग को उतारकर उसमे से तमंचा निकालकर अचानक पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही मे बदमाश को पैर मे गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश ने अपना नाम शिवा उर्फ पवन पुत्र रामसांवरे मौर्य निवासी ग्राम डडुआ खुर्द जनपद बस्ती हालपता संदीप का मकान ग्राम डेरिन थाना इकोटेक 3 बताया। इसके कब्जे से सोने एवं सफेद धातु के आभूषण व अवैध शस्त्र बरामद हुए। घायल व्यक्ति को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े : Breaking News: सलमान खान को फ़ोन पर धमकी देने वाला नोएडा से गिरफ्तार

 

यहां से शेयर करें