बीस हजार नहीं देने पर बेटे ने की थी महिला की हत्या
ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने हत्याकांड का भंडाफोड़ कर बेटे समेत तीन आरोपी पकड़े
ghaziabad news ट्रॉनिका सिटी थानाक्षेत्र में तीन अक्तूबर की रात 55 वर्षीय संगीता की हत्या उसी के बेटे ने दो दोस्तों के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने गुरुवार को घटना का खुलासा करते हुए तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट तथा बाइक बरामद कर ली।
अधिकारियों का कहना है कि हत्यारोपी बेटे ने अपनी मां से 20 हजार रुपये मांगे थे। पैसे देने की बजाय मां ने उल्टा खरी-खोटी सुना दी थी, तैश में आकर उसने हत्या की योजना बना डाली।
ghaziabad news
डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के मंडोला गांव में रहने वाली 55 वर्षीय संगीता जींस फैक्टरी में काम करती थी। वह रोजाना की तरह तीन अक्तूबर की सुबह फैक्ट्रर गईं, लेकिन वापस नहीं लौटीं। चार अक्तूबर की सुबह उनका शव गांव के पास ही लहूलुहान हालत में पड़ा मिला था। पति की शिकायत पर अज्ञात हत्यारोपियों को केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।
डीसीपी का कहना है कि घटना् का खुलासा करते हुए महिला के 26 वर्षीय बेटे सुधीर उर्फ मोहित उर्फ चुल्लक तथा गांव के ही उसके दो दोस्तों सचिन त्यागी और अंकित उर्फ गुर्दा को गिरफ्तार किया है।
पत्नी को खर्चा देने पर मां से खुन्नस मानता था सुधीर
डीसीपी ग्रामीण के मुताबिक संगीता के पति सुनील कुमार हापुड़ के सूधना में एक फार्म पर हाउस पर नौकरी करते हैं। बड़ा बेटा परिवार के साथ शाहदरा में रहकर गार्ड की नौकरी करता है, जबकि हत्यारोपी बेटा सुधीर अपनी पत्नी के साथ मंडोला स्थित मां के घर में रहता है। सुधीर नशे का आदी है और डीजे चलाता है। नशे की लत के चलते उसकी मां संगीता उसे खर्चा नहीं देती थी। मां उसकी पत्नी को खर्चा देती थी और मकान भी उसी के नाम कराने के लिए कहती थी। इसको लेकर सुधीर अपनी मां से खुन्नस रखता था।
ओडिशा भागने की फिराक में था सुधीर
डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि सुधीर के घर में उसकी तीसरी पत्नी है। दो पत्नियां उसे छोड़कर जा चुकी हैं और तीसरी पत्नी पांच साल से उसके घर में है। सुधीर की एक भी संतान नहीं है। घटना को दूसरा रूप देने के लिए आरोपियों ने संगीता के कपड़े भी अस्त-व्यस्त भी किए। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को एक धुंधली तस्वीर दिख गई, जो सुधीर से मिलती जुलती थी। पुलिस ने सुधीर से पूछताछ की तो घटना का खुलासा हो गया। डीसीपी का कहना है कि सुधीर पत्नी के साथ ओडिशा भागने की फिराक में था।
ghaziabad news