Noida News: पाबंदियों के बावजूद बढ़ रहा प्रदूषण, 16 जगहों पर 14.85 लाख का लगा जुर्माना
Noida News: नोएडाः ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-2 (ग्रेप) के तहत लगी पाबंदियों का शहर में कोई खास असर नहीं रहा। बीते 24 घंटों में नोएडा का प्रदूषण स्तर 10 अंक व ग्रेनी में प्रदूषण का स्तर 41 अंक बढ़ा। नोएडा प्राधिकरण और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ग्रेप-2 के पहले दिन कार्रवाई कर 16 जगहों पर 14.85 लाख जुर्माना लगाया है। बता दें दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 300 से अधिक होने के बाद मंगलवार की सुबह से शहर में ग्रेप-2 के तहत पाबंदियां लागू हो गईं हैं।
Noida News:
डीजल जनरेटर (डीजी) सेट के संचालन पर रोक है। नियम का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी। ग्रेप लागू होने के बाद नोएडा का एक्यूआइ लगातार 200 अंक से अधिक आरेंज जोन में दर्ज हो रहा है। शहर की हवा बेहद खराब स्थिति में है। हवा की रफ्तार कम होने से आसमान में धूल और धुएं के कण सामान्य से अधिक हैं। सांस के रोगी व बुजुर्गों के लिए बढ़ता प्रदूषण खतरा है। वहीं, ग्रेनो में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ने लगा है। प्रदूषण विभाग ने ग्रेप-2 के तहत छह जगहों पर 1.50 लाख और नोएडा प्राधिकरण ने 10 जगहों पर 13.35 लाख का जुर्माना लगाया है। प्राधिकरण की टीमें प्रदूषण नियंत्रण के लिए लगातार काम करने का दावा कर रहीं है, लेकिन इसके बाद भी शहर की सड़कों पर उड़ती धूल देखी जा सकती है।
Noida News: