तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने खरीदा नामांकन पत्र,अभी तक 18 उम्मीदवार खरीद चुके हैं नामांकन पत्र
ghaziabad news गाजियाबाद शहर विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। वहीं पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे। नामांकन पत्र खरीदने वालों में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से रवि गौतम ने नामांकन पत्र लिया। अब तक 18 नामांकन पत्र बिक चुके हैं।
नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हुई थी। पांच दिनों में 18 उम्मीदवार नामांकन पत्र खरीद चुके हैं। इनमें बसपा, आसपा के अलावा आईएमआईएम समेत 15 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे थे। गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मंगलवार से प्रत्याशियों ने नामांकन शुरू कर दिया है।
मंगलवार को संजय नगर के रहने वाले वीके अग्रवाल ने निर्दलीय रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। वीके अग्रवाल विद्युत विभाग में अकाउंटेंट के पद से वर्ष 2016 में सेवानिवृत्त हुए हैं। अब वह समाजसेवा का काम करते हैं। उन्होंने 12वीं कक्षा तक शिक्षा ग्रहण की है। परिवार में पत्नी शशिप्रभा और दो बेटे हैं। दूसरी ओर सुभाष वादी भारतीय समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रवि कुमार पांचाल ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया। रवि पांचाल राजेंद्र नगर सेक्टर दो के रहने वाले हैं। सिमरन फिल्म मैनेजमेंट फर्म के संचालक हैं। उन्होंने आठवीं कक्षा तक शिक्षा ग्रहण की है। परिवार में पत्नी रेनू पांचाल के अलावा दो बेटियां और एक बेटा है।