Noida Authority: बिल्डरों से वसूली के लिए प्राधिकरण ने उठाया सख्त कदम, अब दुकानें सील

Noida Authority: बिल्डरों ने प्राधिकरण का बकाया देना शुरू कर दिया जबकि कुछ ऐसे बिल्डर हैं जिन्होंने अब तक ₹1 भी प्राधिकरण का बकाया नहीं चुकाया। ऐसे बिल्डरों पर प्राधिकरण ने अब सख्त रुख अपनाया है। शासनादेश के क्रम में भुगतान न करने के कारण मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम द्वारा गठित टीम के द्वारा ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-1 सैक्टर-120, नोएडा (आवंटी मै० प्रतीक रियलटर्स इण्डिया प्रा०लि ) में निर्मित 03 अनसोल्ड दुकानो एस- 16, एस- 25 तथा एस- 26 की सीलिंग की कार्यवाही की गयी है।

प्रतीक रियलटर्स को 2009 में आवटित हुआ था भूखंड
बता दें कि ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-1 सेक्टर-120, नोएडा का आवंटन दिनांक 10.12.2009 को एस०पी०सी० मै० प्रतीक रियलटर्स इण्डिया प्रा०लि० के पक्ष में किया गया। आवंटी के पक्ष में दिनांक 07.01.2010 को पटटा प्रलेख का निष्पादन कराते हुए भूखण्ड का कब्जा दिया गया।

लिगेसी स्टाल्ड रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स विषयक शासनादेश दिनांक 21.12.2023 के कम में उक्त भूखण्ड के विरुद्ध दिनांक 31.12.2023 तक प्राधिकरण की कुल देयता रू० 50.49 करोड़ है। कुल बकाये का 25 प्रतिशत धनराशि रू 12.62 करोड़ जमा कराने के लिए आवंटी को नोटिस जारी किये गये, परन्तु आवंटी द्वारा मात्र 1.5 करोड़ धनराशि ही जमा करायी गयी । अतः शासनादेश के क्रम में अतिदेयों का भुगतान न करने के कारण आज उक्त भूखण्ड पर निर्मित 03 अनसोल्ड दुकानो की सीलिंग की कार्यवाही की गयी।

 

यह भी पढ़े : Noida News: पलक झपकते ही लूट लेते थे मोबाइल, पुलिस ने बिछाया जाल और फंस गए

यहां से शेयर करें