Noida News: पलक झपकते ही लूट लेते थे मोबाइल, पुलिस ने बिछाया जाल और फंस गए
1 min read

Noida News: पलक झपकते ही लूट लेते थे मोबाइल, पुलिस ने बिछाया जाल और फंस गए

Noida News: थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से थाना क्षेत्र के बडा डी पार्क के पास सेक्टर-62 से 3 शातिर मोबाइल स्नैचर अभियुक्त पवन पुत्र मेवाराम, कमरूद्दीन पुत्र सलीम और राहुल हक उर्फ रोहित उर्फ साहिल पुत्र एनलहक को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से लूट और चोरी के 12 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल स्पलेण्डर रजि नं0 यूके 6 बीएच-7310 बरामद की गयी। तीनों अभियुक्त चोरी के मोबाइल फोन बेचने डी पार्क के पास आये थे जिनके पास से वन प्लस, ओप्पो, वीवो, रियलमी और सैमसंग जैसे ब्रांड के 12 फोन बरामद हुए है।

ऐसे करते थे वारदात

पुलिस ने बताया कि पवन, कमरूद्दीन और राहुल हक उर्फ रोहित उर्फ साहिल उपरोक्त शातिर किस्म मोबाइल स्नैचर है, जिनके द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में मौका पाकर सुनसान स्थानों पर राह चलते जनता के व्यक्तियो से मोबाइल फोन छीन लेते है और राह चलते व्यक्तियो को सस्ते दामो में बेच देते है। पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बरामद मोटरसाइकिल स्पलेण्डर रजि0 नं0 यूके 06 बीएच-7310 को उधम सिंह नगर से चोरी करना स्वीकार किया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना ट्राजिट कैप, जिला उधम सिंह नगर पर मु0अ0सं0-155ध्2024 पंजीकृत है। पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया कि इसी प्रकार से हम सब ने अलग-अलग मिलकर नोएडा एनसीआर क्षेत्र में कई मोबाइल चोरी और छीने है। पवन व कमरूद्दीन मोबाइल को छीनकर राहुल को देते है, राहुल मोबाइलो को ठिकाने लगवाता है। यह लोग स्थायी रूप से एक जगह नही रहते है और कुछ दिन बाद अपना कमरा बदल देते है। काफी लोगों के मोबाइल इन्होंने पलक झपकते ही लूटे है।

 

यह भी पढ़े : World Trauma Day: पुलिस कमिश्नर ने डाक्टरों की भूमिका को सराहा, जीवन बचाने को महत्वपूर्ण

 

यहां से शेयर करें