डीएम ने ग्राम अटौर में कराई धान की क्रॉप कटिंग

ghaziabad news जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कृषि संख्यिकी एवं फसल बीमा के गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के लिए ग्राम अटौर में धान की क्रॉप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान फसल की उपज की तौल भी कराई।
उन्होने लेखपालों को निर्देश दिए की सभी धान की क्रॉप कटिंग प्रयोग सीसीई एग्री ऐप से आॅनलाइन करें। इस अवसर पर तहसीलदार सदर रवि कुमार, कानूनगो, लेखपाल मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें