Noida: दीमक खा गई पांच लाख रुपये और जेवरात, बैंक के ग्राहकों में हड़कंप
1 min read

Noida: दीमक खा गई पांच लाख रुपये और जेवरात, बैंक के ग्राहकों में हड़कंप

Noida: वैसे लोग बैंक में पैसा इसलिए रखते हैं ताकि वे सुरक्षित रह सकें। लॉकर भी इसलिए लेते हैं कि हर तरीके से उनका सामान और पैसा सुरक्षित रहें। लेकिन नोएडा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें बैंक के अंदर लाॅकर में रखे पांच लाख रुपये और जेवरात दीमक ने खा लिये। मामला सेक्टर-51 स्थित सिटीजन कोऑपरेटिव बैंक का है। इस खबर से बैंक के ग्राहकों के बीच हड़कंप मच गया है। लॉकर होल्डर ने बैंक ब्रांच प्रबंधक से शिकायत की। जिसके बाद प्रबंधक ने आरबीआई की गाइडलाइनों के अनुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया। मामले की जांच में दीवार में आई सीलन को दीमक लगने की मुख्य वजह बताया जा रहा है। हालांकि बैंक इसके लिए खुद जिम्मेदारी भी लेगा।

ये है पूरा वाक्या
लॉकर होल्डर कं मुताबिक उनके लॉकर में 5 लाख रुपये नकद और कीमती आभूषण रखे हुए थे। जब वे कुछ दिन पहले रुपये निकालने पहुंचे तो सभी नोटों में दीमक लग चुके थे। होल्डर ने बताया कि 2 लाख रुपये के नोट पूरी तरह नष्ट हो गए थे। जबकि 3 लाख रुपये के नोटों में छेद हो गए थे। जिससे वे अब बाजार में नहीं चल सकते। इसके अलावा कीमती आभूषणों का बॉक्स भी दीमक ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। लॉकर होल्डर ने बैंक पर दबाव बनाते हुए कहा कि 3 लाख रुपये के बचे हुए नोटों को आरबीआई से बदला जाए। इसके बाद बैंक ने अन्य ग्राहकों को भी सतर्क करते हुए अपने-अपने लॉकर चेक करने की सलाह दी। इससे अन्य ग्राहकों में हड़कंप मच गया है।

यहां से शेयर करें