कैम्ब्रिज स्कूल में हुई थी बच्ची से दुष्कर्म वारदातः प्रबंधन पर उठ रहे सवाल, पेरेंट्स स्कूल के खिलाफ लामबंद, प्रदर्शन की तैयारी
1 min read

कैम्ब्रिज स्कूल में हुई थी बच्ची से दुष्कर्म वारदातः प्रबंधन पर उठ रहे सवाल, पेरेंट्स स्कूल के खिलाफ लामबंद, प्रदर्शन की तैयारी

Noida News: सेक्टर 27 स्थित कैंब्रिज स्कूल (Cambridge school) में एक छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में लगातार शहरवासियों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। हालाँकि इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शुरुआत में स्कूल प्रबंधन की ओर से इस पूरी वारदात को छुपाने की कोशिश की होगी, लेकिन जब बच्ची ने अपने घर जाकर पेरेंट्स को बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट में पेन हो रहा है। तब जाकर उन्हें स्कूल मैनेजमेंट से शिकायत की, लेकिन वो लोग मानने को तैयार नहीं हुए। पेरेंट्स ने इसके बाद पुलिस से शिकायत की तब जाकर बच्ची का मेडिकल टेस्ट कराया गया। जिसमें सिद्ध हुआ कि बच्ची के साथ अनहोनी हुई है। इस मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई यह व्यक्ति स्कूल में ही काम करता है।

पूरा मामला ये है….
अब इस मामले को लेकर बच्ची के पिता ने नोएडा के सभी सामाजिक संगठनों को पत्र लिखकर सहयोग मांगा है। इस पत्र में बच्ची के पिता ने पूरे प्रकरण को विस्तार से बताया है। साथ ही स्कूल मैनेजमेंट पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

जानिए क्या लिखा है पत्र में
बच्ची के पिता ने पत्र में लिखा है कि मेरी छोटी बच्ची जो की 3.7 वर्ष की है। वह नोएडा के सेक्टर-27 स्थित कैंब्रिज स्कूल के जूनियर विंग में पढ़ती है। 7 अक्टूबर को स्कूल से आने के बाद उसने पेट में दर्द होने की शिकायत की। पूछने पर कुछ नहीं बताया और खाना खाकर सो गई। उसी दिन शाम 8 बजे के लगभग बच्ची ने पेट और प्राइवेट पार्ट में दर्द होने की शिकायत की। अगले दिन 8 अक्टूबर को डॉक्टर के पास ले गए। वहां डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट से छेड़खानी हुई है। कुछ जांच लिखी जो कि हमने उसी दिन कराई। घर आने पर जब बच्ची की मां ने पूछा तो उसने आपबीती बताई। बच्ची ने बताया कि खाना देने वाले अंकल ने मेडिकल स्टोर में कुछ चुभाया, रोने पर मैम ने दरवाजा नोक किया तो अंकल खिड़की से भाग गए। जब हमने पूछा कि कल क्यों नहीं बताया तो बच्ची बोली क्लास मैम डांट कर बोली थी कि मां को कुछ नहीं बताना। ये सभी बात बच्ची ने पुलिस को भी 10 अक्टूबर को बताई थी और घटना वाली जगह को भी दिखाया था।

पिता बोले-पुलिस कर रही कानूनी कार्रवाई
पिता ने अपने पत्र में आगे बताया कि पुलिस से 9 अक्टूबर को संपर्क किया। उसी वक्त तो पुलिस ने काफी तत्परता दिखाई। 10 अक्टूबर को बच्ची के साथ हमें पुलिस स्कूल लेकर गई थी। हमने वहां स्कूल की जूनियर विंग की प्रिंसिपल और क्लास टीचर को बुलाने को अनुरोध किया तो प्रीति मैम बोली, उनकी क्या जरूरत है। पिता का आरोप है कि स्कूल मैनेजमेंट इस पूरे मामले को छुपाने की कोशिश कर रही है।

 

यह भी पढ़े : बहराइच हत्याकांडः आरोपियों के एनकांउटर, जानिए पूरा मामला

यहां से शेयर करें