Noida: अमेरिकी नागरिको को भारत में बैठकर ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, जानिए कैसे करते थे ठगी
1 min read

Noida: अमेरिकी नागरिको को भारत में बैठकर ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, जानिए कैसे करते थे ठगी

Noida: नोएडा में लगातार ठगी करने वाले पुलिस गिरफ्त में आ रहे हैं। ऐसा लगने लगा है सेक्टर 2 और सेक्टर 63 ठगों का अड्डा बन गया है। पुलिस ने सेक्टर 63 में एक बिल्डिंग में छापा मारा और यहाँ से उस गिरोह को पकड़ लिया जो अमेरिकी नागरिको को ठग रहा था। फ़िलहाल तो पुलिस ने इनके कब्जे से करोड़ों रुपए क्रिप्टो करेंसी में पकड़े हैं। इसके अलावा भारी संख्या में लैपटॉप, मोबाइल और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये है। वही पुलिस की आगे की कार्रवाई चल रही है। पुलिस अफसर ने बताया कि देर रात बी 87 सेक्टर 63 मे पुलिस ने छापेमारी की। यहाँ पर काफी लोग ऐसे काम कर रहे थे, जैसे कि बड़ी कंपनी चल रही हो। जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि ये पूरा कॉल सेंटर फर्जी है और अमेरिकी लोगों से ठगी कर रहा है। एक रात में कई कई करोड़ रुपये ठगी कर लेता था। फिलहाल पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में सभी से पूछ्ताछ की जा रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद पता चल पाएगा कि इस गिरोह ने अब तक कितनी ठगी की है।

 

यह भी पढ़े : YEIDA: प्रॉपर्टी डीलरों की करामात 78 लाख रुपये के भूखंड की कीमत पहुंचाई सवा दो करोड़, सावधान! रोज हो रहे विवाद

यहां से शेयर करें