घर में ज्यादा पटाखे रखना पड़ सकता है महंगा, हंसती खेलती जिंदगी चंद मिनटों में हो गई बर्बाद
1 min read

घर में ज्यादा पटाखे रखना पड़ सकता है महंगा, हंसती खेलती जिंदगी चंद मिनटों में हो गई बर्बाद

Noida News: यदि आप दीपावली के दौरान पटाखे जलाना चाहते हैं और धीरे धीरे कर पटाखों का स्टॉक जमा कर रहे हैं। तो ज़रा सावधान हो जाइए। उसके अलावा जो लोग चोरी छुपे घर में पटाखे रखकर बेचते हैं, उनके लिए ये भी घातक हो सकता हैं। दरअसल पटाखों में आग लगी तो पूरा घर ही बर्बाद हो जाएगा। इसका उदाहरण बीती रात सेक्टर 27 स्थित एफ 95 में देखने को मिला जहाँ फर्स्ट फ्लोर पर पटाखे रखे थे। अचानक से पटाखों में चिंगारी लग गई फिर क्या था पटाखे फटने लगे और देखते ही देखते पूरे फ्लोर पर आग लग गई। ये आग सेकंड फ्लोर पर भी पहुंची। हालांकि ग्राउड फ्लोर पर जैसे ही पहुंची तो उन्होंने बुझा दी। इस दौरान सेकंड फ्लोर पर रहने वाली दो नर्स में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फर्स्ट फ्लोर से एक व्यक्ति जैसे तैसे जान बचा कर कूदे। पड़ोसियों की मानें तो जिस वक्त ये व्यक्ति कूदा तो उनकी गोद में छोटा बच्चा भी था। तत्काल मौके पर पहुँचकर फायर ब्रिगेड ने आग तो बुझा दी, लेकिन इस सबके पीछे कई सवाल खड़े हो गए। दरअसल दिल्ली एनसीआर में पटाखे जलाने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई हुई है। जिसके चलते पटाखे बेचना भी प्रतिबंधित है। लेकिन कुछ लोग लालच के चक्कर में घर में ही पटाखे रखकर चोरी छुपे बेचते है।

यह भी पढ़े : Haridwar District Jail: रामलीला मंचन के दौरान वानर का रोल निभाते निभाते फरार हो गए दो कैदी, जानिए सीता जी मिली मगर…

 

यहां से शेयर करें