Breaking News:मकान में रखें पटाखों में लगी आग एक नर्स की मौत दूसरी गंभीर

Noida News: सेक्टर 27 इन्द्रा मार्केट के पास आज एक मकान में उस वक़्त आग लग गई जब यहाँ रखें पटाखे चिंगारी पकड़ने के बाद फटने लगे।लोगों ने सोचा कि गैस सिलेंडर फटा है, लेकिन बाद में पता चला कि घर में पटाखे रखे थे।बताया गया है कि इस मकान में 2 नर्से रहती हैं, जिसमें झुलसने के कारण एक की मौत हो गई जबकि दूसरी की हालत गंभीर बनी हैं। एक व्यक्ति बच्ची को लेकर पहली मंज़िल से कूद गए वो भी घायल हैं। DCP Noida राम बदन सिंह सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुँच गए। हालाँकि उससे पहले फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ियां और ख़ुद CFO प्रदीप कुमार चौबे पहुँच चुके थे।

पुलिस अफ़सरों ने बताया कि आज रात करीब 8:30 बजे कंट्रोल रूम द्वारा आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर थाना सेक्टर 20 पुलिस अग्निशमन विभाग के साथ मौके पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि कि मकान नंबर F 95 सेक्टर 27 में प्रथम तल पर आग लगी हुई है। अग्निशमन विभाग की सहायता से आग पर काबू पाया गया।

 

मकान में चार फ़्लोर दो फ़्लोर जलकर राख
इस मकान में कुल 4 फ्लोर थे, उपरोक्त मकान F 95 सेक्टर 27 जो पुष्पा पत्नी स्वर्गीय हुकुम से मकान मालिक का है, जो वर्तमान में ए 230 सेक्टर 46 नोएडा में निवास करती हैं।
1. ग्राउंड फ्लोर पर राजीव राजपूत पुत्र भुकन लाल गांव कोयला थाना भोट रामपुर निवास करते हैं जो फोटोग्राफी करते हैं।
2. प्रथम तल पर देव पुत्र महेंद्र पाल अपनी मां रेखा देवी व पत्नी दीक्षा के साथ किराए पर रहते हैं।
3. दूसरे तल पर नम्रता सिंह पुत्री नीरज निवासी गोरखपुर अपनी चचेरी बहन श्वेता सिंह पुत्री मढ़ई निवासी गोरखपुर, नम्रता मैक्स हॉस्पिटल में नर्स थी तथा श्वेता मदरवुड हॉस्पिटल में नर्स थी। नम्रता उपचाराधीन हैं तथा श्वेता की मृत्यु हो गई है।
4. तृतीय तल पर अर्पित त्यागी व अविशी त्यागी निवासी जमना खास थाना नौगांव सादात अमरोहा जो पढ़ते हैं अपनी माता जी के साथ निवास करते हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि द्वितीय तल पर रहने वाली नम्रता उपचाराधीन हैं तथा श्वेता की मृत्यु हो गई है।

 

Read also: Uttar Pradesh Politics: राजधानी लखनऊ में सियासी ड्रामा, अखिलेश यादव ने उठाया कदम

यहां से शेयर करें