मोदी कॉलेज के छात्रों ने भारतीय मानक ब्यूरो के प्रति लोगों को किया जागरूकता

modinagar news  डॉक्टर के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज के लगभग डेढ़ सौ छात्रों ने विश्व मानव दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को स्कूल के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल मेंटर राजीव वर्मा तथा भूषण शर्मा,भारतीय मानव ब्यूरो के अधिकारी प्रियंका नीरज वर्मा के नेतृत्व में विभिन्न कॉलोनी में बीआईएस की कार्य के प्रति जागरूक किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर सतीश अग्रवाल ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो सर्टिफाइड प्रोडक्ट उच्च गुणवत्ता वाली होती है और सुरक्षित होती है।
मेंटर राजीव वर्मा ने बताया कि जब हम आईएसआई मार्क वाली प्रोडक्ट लेते हैं तो हमें बीआईएस केयर ऐप में जाकर उसका सीएमएल नंबर डालकर चेक कर लेना चाहिए। जिससे हमें उस प्रोडक्ट की गुणवत्ता के बारे में सही से पता लगा सकते हैं। इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य,आयुष, राजीव, प्रियांशु, नीरज मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें