modinagar news कादराबाद स्थित बाल बाडी पब्लिक स्कूल में बुधवार को बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा धूमधाम से मनाया गया।
प्रबंधक विनय रुहेला व प्रधानाचार्या डॉ नीरू जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओ ने सुन्दर व रंग-बिरंगे परिधान पहनकर रामलीला के पात्रों राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान रावण आदि का किरदार बड़े जोश व उत्साह के साथ निभाया। साथ ही नन्हें मुन्ने बच्चों ने धुनुची, डांस व गरबे की प्रस्तुति दी।
प्रधानाचार्या डॉ नीरू जोशी ने कहा कि त्यौहार भारतीय संस्कृति अभिन्न अंग है। त्यौहार लोगों के देश के जन जीवन में रचे बसे हैं। छोटे बच्चों ने चौपाईयां व कविताएं भी सुनाई।
चेयरमैन संजय जैन, निर्देशक विनय रुहेला, प्रधानाचार्य डॉ नीरू जोशी व सभी शिक्षकगण ने बच्चों के उत्साह, और वैभव के क्रिया कलापों से प्रसन्न होकर छात्र एवं छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल की भविष्य की कामना की। इस मौके पर पूनम शर्मा, उर्वशी ,आशा अग्रवाल, संगीता सरकार, डॉली त्यागी, निमिता शर्मा व प्रियंका शर्मा मौजूद रहे।