modinagar news नगर पंचायत पतला की चेयरपर्सन रीता चौधरी के आवास पर महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य बनने पर राष्ट्रीय लोकदल की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीषा अहलावत का मंगलवार को भव्य स्वागत किया गया।
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह का धन्यवाद करते हुए मनीषा अहलावत ने कहा कि उन्होंने मुझे सम्मान दिया है। वह इस पद की गरिमा को बढ़ाने का काम करेंगी तथा महिलाओं की हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि बड़ी संख्या में महिलाओं को राष्ट्रीय लोकदल से जोड़ने का काम करें। इस अवसर पर सांझी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सबसे सुंदर सांझी बनाने वाली प्रथम तथा द्वितीय विजेता को इनाम दिया गया।
इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निशा चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर पूनम गर्ग, राष्ट्रीय सचिव भावना यादव, जिला अध्यक्ष सुमन चौधरी मौजूद रही।