Expressway Road Accident: कई पलटे खाई फॉच्यूनरः बाल बाल बचे सपा नेता

Expressway Road Accident: राजनीति में भाग दौड़ हमेशा बनी रहती है, यदि सत्ता में नेता है तो ना जाने कितने किलोमीटर उसको सफर तय करना होता है। लेकिन विपक्ष में भी जिम्मेदारी कम नहीं। समाजवादी पार्टी की समीक्षा बैठक लखनऊ में हुई। लखनऊ से लौटते वक्त नोएडा के कई नेता बाल बाल बच गए। फॉर्च्यूनर गाड़ी एक्सप्रेस वे पर कई पलटे खाई। बता दें कि लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समीक्षा बैठक की थी। इस बैठक में गौतमबुद्ध नगर की जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। इनमें जिला उपाध्यक्ष अवनीश भाटी निवासी बिसरख, जिला सचिव विकास निवासी भनौता, पूर्व जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा निवासी रामपुर, पूर्व सचिव सुमित नागर निवासी बंबावड़ भी शामिल थे। ये सभी नेता जिला उपाध्यक्ष अवनीश भाटी की फॉच्यूनर कार में सवार थे। फॉच्यूनर अवनीश भाटी चला रहे थे। कार में उनके दोस्त विनीत रौसा निवासी सरकपुर गांव भी सवार थे। अवनीश भाटी ने बताया कि रविवार शाम सभी लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से लौट रहे थे। उस समय काफी तेज बारिश हो रही थी। करीब 50 किमी दूर आने के दौरान एक अंडरपास के ऊपर से कार निकली तो उसके बाद एक्सप्रेसवे पर बारिश का पानी जमा था। जो ज्यादा नहीं था, लेकिन पानी के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई। तीन पलटा खाने के बाद काफी दूर जाकर कार रूकी। उन्होंने बताया कि जब कार रुकी तो उल्टी थी। बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। किसी तरह एक खिड़की को खोलकर सभी एक-एक कर बाहर निकलें। घटना में किसी को चोट नहीं आई। सभी सुरक्षित है।

 

यह भी पढ़े : Home Buyers: सप्तमी और नवमी पर करीब साढे तीन हजार होम बायरर्स को मिलेगा मालिकाना हक

यहां से शेयर करें