Home Buyers: सप्तमी और नवमी पर करीब साढे तीन हजार होम बायरर्स को मिलेगा मालिकाना हक
1 min read

Home Buyers: सप्तमी और नवमी पर करीब साढे तीन हजार होम बायरर्स को मिलेगा मालिकाना हक

Home Buyers: नवरात्र चल रहे हैं माना जाता है कि इन दिनों कोई भी शुभकार्य, नई वर्ष वस्तु खरीदना, गाड़ी खरीदना, मकान की रजिस्ट्री होना आदि बेहद लाभदायक माना जाता है। आने वाले दो दिनों में यमुना प्राधिकरण क्षेत्र कि तीन ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में करीब साढे तीन होम बायरर्स को मालिकाना हक मिलने जा रहा है। नवरात्र की सप्तमी यानी 9 अक्टूबर और नवमी यानी 11 अक्टूबर को फ्लैट बायर्स की रजिस्ट्री कराई जाएगी।

सुपरटेक अपकंट्री के 608, एटीएस के 1800 और ओरिस  के 1200

इसमें सुपरटेक अपकंट्री के 608, एटीएस के 1800 और ओरिस डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के 1200 बायर्स शामिल है। बता दें कि 2010 में सुपरटेक अब अपकंट्री को 100 एकड़ यमुना प्राधिकरण की ओर से जमीन आवंटित की गई थी, लेकिन ये प्रोजेक्ट अधूरा रहा और अब एनसीएलटी में है। इसमें निर्माण हो चुके घरों की रजिस्ट्री होगी। काफी समय से सुपरटेक के बायर्स रजिस्ट्री कराने की मांग कर रहे हैं। वही सेक्टर 22डी में एटीएस को भी 100 एकड़ भूमि आवंटित हुई थी। जिसमें एटीएस ने काफी निर्माण कार्य किया है। अमिताभ कांत कमेटी की सिफारिश के बाद एटीएस ने पिछले महीने 25ः बकाया प्राधिकरण का चुकाया है। जिसके चलते अब 1800 होम बायर्स को मालिकाना हक मिल जाएगा। पूरे प्रोजेक्ट का निर्माण करने के लिए बची हुई जमीन पर भी बिल्डर को कब्जा दिया जायेगा। वही 2011 में ओरिस डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड को भी 100 एकड़ जमीन आवंटित हुई थी। इस बिल्डर के भी करीब 1200 खरीदारों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो गया है। रजिस्ट्री विभाग कैंप लगा कर रजिस्ट्री करने जा रहा है। प्राधिकरण की टीम सुपरटेक एटीएस और इसमें लो और 11 अक्टूबर को कैंप लगाएंगे।

 

यह भी पढ़े : पैगंबर मोहम्मद पर अभद्र टिप्पणी करने वाले नरसिंहानंद पर क्यों मेहरबान पुलिस, मुस्लिम समाज में उबाल

यहां से शेयर करें