ghaziabad news शास्त्रीनगर स्थित नेहरू वर्ल्ड स्कूल में सोमवार को हेल्दी प्लनेट (अर्ली इगर) का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि दीपक गर्ग और उनकी सुपुत्री सेजल गर्ग ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्री नर्सरी, नर्सरी व के.जी के छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नाटक की कहानी ‘इतिहास की थाली’ थी। जो अंग्रेजी व हिंदी भाषा के मिश्रण से बनाई गई थी।
विद्यालय की एक्जीक्यूटिव हेड सुजैन होम्स ने कहा कि इस कार्यक्रम को संभव बनाने में हमारे अध्यापक व अभिभावकों ने पूर्ण सहयोग दिया है। इसके लिए विशेष रूप से हमारे नन्हे-नन्हे मासूम छात्र बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम का आरंभ नाटक की ‘मेकिंग’ को दिखाकर किया गया।
यह नाटक कुछ प्रसिद्ध भारतीय व्यंजनों के इतिहास पर आधारित था। इसके माध्यम से छात्रों ने यह जानकारी देने का प्रयास किया कि जिन व्यंजनों को हम स्वाद से खाते हैं, वह आए कहाँ से और उनका मिलन कैस हुआ जैसे इडली डोसा का मिलन किस प्रकार से हुआ? मोदक कैसे आए? जलेबी समोसा हो या रसगुल्ला हो। इन सभी के जन्मदाता कौन रहे, भारतीय पकवानों की खुशबू बिखेरता यह नाटक जानकारियों का खजाना था। नन्हे – नन्हे छात्रों ने अपने अभिनय, संवाद और नृत्य से अभिभावकों व अतिथियों का मन मोहन लिया।
विद्यालय के डायरेक्टर डॉ अरुणाभ सिंह ने छात्रों के अभिनय की प्रशंसा की और उनका उत्साह बढ़ाया। कहा कि मासूम बच्चों की प्रस्तुति सराहनीय है।