Haryana CM पद की दवेदारी को लेकर कांग्रेस में टेंशन बढी, अब 8 का इंतजार
Haryana CM: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार यानी 5 अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर मतदान समपन्न हो गया। एग्जिट पोल्स कांग्रेस को बढत दिखा रहे है। लेकिन कुछ विशेषज्ञों का माना है कि ये गलत भी साबित हो सकते है। इस सबके बीच CM पद को लेकर कांग्रेस में टेंशन बढ रही है। खैर 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। उनसे पहले आए लगभग सभी एग्जिट पोल्स के नतीजों में कांग्रेस को 44- 65 सीटें मिलने तक का अनुमान है। एग्जिट पोल्स के नतीजे बता रहे हैं कि Haryana में दस साल बाद कांग्रेस की सत्ता में वापसी हो सकती है। हालांकि, भाजपा अभी भी यह दावे कर रही है कि वह तीसरी बार राज्य की सत्ता हासिल करने में कामयाब होगी।
एक नया मुद्दा CM के चुनाव का
आपको बता दें कि एग्जिट पोल्स के नतीजों में कांग्रेस की बनती सरकार के बीच कांग्रेस के लिए एक नया मुद्दा सीएम के चुनाव को लेकर भी है, जो कि आने असल नतीजों के बाद आलाकमान के लिए एक बहुत बड़ी टेंशन हो सकता है। सीएम पद के लिए कांग्रेस के सभी दिग्गज अपनी अपनी दावेदारी पेश रहे हैं लेकिन इस मुद्दे पर जब उनसे उनकी राय पूछी जाती है, तो वे सब कुछ हाईकमान पर ही छोड़ देते हैं।गर एग्जिट पोल्स के नतीजे 8 अक्टूबर को सही साबित होते हैं तो कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे पहली दावेदारी पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा की मानी जा रही है, जो कि 2006 से 2014 तक, दो कार्यकाल के लिए सीएम रहे थे। पार्टी के लिए लोकसभा और विधानसभा दोनों ही चुनाव में प्रचार की जिम्मेदारी हुड्डा के ही हाथों में ही थी, जिसके नतीजे लोकसभा में पार्टी के लिए पॉजिटिव रहे थे।
यह भी पढ़े : इजरायल ने फिलिस्तीन, लेबनान और यमन पर बरसाएं राॅकेट, अब तक दर्जनों लोगों की मौत